शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

ज्योतिष की नज़र में देश -विदेशों की स्थिति={2013} ?"


ज्योतिष की नज़र में देश -विदेशों की स्थिति={2013} ?"
-राजा गुरु --मंत्री शनि के राज्यकाल में सभी जगह अशांति होगी ।कहीं युद्ध तो कहीं आतंकी हिंसा ,तोड़फोड़ ,अग्निदाह ,लूटपाट के कारण जन धन की हानी होगी ।कुछ देशों में सत्ता परिपर्तन और भ्रष्टाचार की लहर चलेगी ।भारत में कानून {न्याय} व्यवस्था उत्तम होगी ।जनहित के बहुत कार्ज होंगें ।।

-----भारत के लिए इस वर्ष -कश्मीर ,सिक्किम ,भूटान ,नेपाल ,पश्चिम बंगाल एवं नक्सलवादी आतंकी समस्या विशेष बढ़ेगी ।उचित समाधान सरकार नहीं कर पायेगी ।अलग राज्य की मांग बढ़ेगी ।पशीमोत्तर सीमा पर तनाव बढेगा ।कुछ प्रदेश सूखा ग्रस्त होंगें ।।

------मेघेश शुक्र एवं नीरेश मंगल होने से --रितुपरिवर्तन -प्राकृतिक प्रकोप ,आंधी तूफान ,भूकंप ,भयंकर अग्निदाह ,अतिवृष्टि ,बाढ़ ,कहीं विशेष वर्षा तो कहीं अल्प वृष्टि होगी ।खेती में हानी ,जीवों की क्षति से कोप बढेगा ।अत्यधिक रोग फैलेगा ।

-------भारतीय राजनीति --में उठापटक का विशेष तांडव मचेगा ।मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं ।नेता सत्य को छोड़कर असत्य का साथ देंगें ।उपयोगी वस्तुओं ---तेल ,पानी ,सब्जी फल दूध ,रोटी ,कपड़ा के आभाव में हो हल्ला मचेगा ।मंहगाई से लोग पीड़ित होंगें ।।

----------पश्चिमी अमेरिकादि देश तथा खाड़ी के देशों में शनि +राहू योग के चलते युद्ध का योग बनेगा ।समुद्री तूफान ,भयंकर बर्फबारी ,भूकंप ,भूस्खलन ,प्राकृतिक आपदा विस्फोट आदि की पीड़ा झेलनी पड़ेगी ।मुस्लिम राष्ट -युरोपिनियन देश तथा अमेरिकादि के खिलाफ एकजूट होंगें ।कई देशों में गद्दी परिवर्तन के दुखद योग हैं ।

------प्रेषकः --ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत }

पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "-संपर्क हेतु -09897701636--09358885616---।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें