शनिवार, 30 नवंबर 2013

ज्योतिष की नजर में श्री मोदीजी के सितारे बुलंद हैं{-13 +14 }?"

  • ज्योतिष की नजर में श्री मोदीजी के सितारे बुलंद हैं{-13 +14 }?"
    -----"गुजरात" प्रान्त-की नाम राशि "कुम्भ "है । तदीश {स्वामी }"शनि "उच्चस्थ होकर भाग्य भवन में गमन करेगा ,-----जो कि इस वर्ष सर्वतोन्मुखी विकास ,टेक्नोलोजी और टेक्नीकल - उद्योगों को बढ़ावा देगा । वर्षा ले लाभान्वित होगा यह प्रान्त ,किन्तु प्राकृतिक आपदा से भी सावधान रहना होगा । जन धन की हानि के साथ -साथ आतंकित कुकृत्यों से सजग रहना होगा राज्य के प्रहरियों को तथा राज्य सरकार को !
      -----अस्तु -----मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी का सितारा बुलंद होगा क्योंकि उनकी कुंडली में शनि की विशेष दृष्टि और उच्स्थ शनि का होना साथ ही समवर्ष जन्म का लाभ भी {1950}मिलेगा । मई 2013-तक गुरु की विशेष दृष्टि से उच्चता के शिखर पर पहुंचे साथ ही "गुजरात "प्रान्त की बाहरी सीमा का स्पर्श भी करेंगें ।
          ---ज्योतिष जानकारी केवल फेसबुक पर मित्रता से ही रात्रि 7 से 9 में एकबार फ़ोन से प्राप्त कर सकते हैं --साथ ही विदेशों में रहने वाले हिन्दी भाषी स्काइप पर एकबार निःशुल्क मित्रता से प्राप्त कर सकते हैं समय -शाम 7 से 9 के बीच किन्तु दोस्ती पहले फेसबुक पर करनी होगी --अधिक जानकारी हेतु इस लिंक पर पढ़ें - --www.facebook.com/pamditjha     www.facebook.com/astrojhameerut.    -सहायता सूत्र -09897701636 +093588885616

शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

ज्योतिष की नज़र में "वसुंधरा राजे सिंधियाजी " राजस्थान {-13 +14 }

ज्योतिष की नज़र में "वसुंधरा राजे सिंधियाजी " राजस्थान {-13 +14 }
------"राजस्थान "प्रान्त- की नाम राशि तुला है । साथ ही इस वर्ष तुला में शनि +राहु का वर्चस्व बना रहेगा । "राहु "अपने स्वभाव के अनुसार राजनीति में उठा -पटक के चलते भारी रद्दोबदल करायेगा ।
    -------अस्तु ----सत्तारूढ़ दल को विघटनकारी असामाजिकतत्वों से निरंतर सतर्क रहना होगा । येन -केन प्रकारेण सरकार तो चलती रहेगी । किन्तु "राजस्थान" में --श्रीमति विजयाराजे सिंधियाजी का पुनः एकबार वर्चस्व बढेगा ।
   ------इस वर्ष "राजस्थान में वर्षा समय पर होगी । खेती में पर्याप्त उन्नति से कृषकों में उत्साह बढेगा ।
              { आगे-- "श्री हरि"- की कृपा क्योंकि सर्वग्य तो प्रभु ही हैं }
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल शास्त्री [मेरठ -भारत }- फ्री ज्योतिष सेवा रात्रि 7 से 9 में प्राप्त करने लिए इस लिंक पर जायें =और दोस्ती करें =--https://www.facebook.com/kanhaiyalal.jhashastri- {2 } पेज -को पसंद करने के लिए इस लिंक पर जायें www.facebook.com/pamditjha {3} -हमारे समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक पर जायें =-https://www.facebook.com/groups/jyotishsevasadan/ {४}हमारे ब्लॉक में ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड के लेखों को पढने के लिए इस लिंक पर जायें ==http://astrohelpworld.blogspot. मेरठ {उत्तर प्रदेश} भारत=संपर्क सूत्र कार्यालय -09897701636 +09358885616

ज्योतिष की नजर में मुख्यमंत्री "शीला दीक्षित जी" {13 +14 }

ज्योतिष की नजर में मुख्यमंत्री "शीला दीक्षित जी" {13 +14 }
 ----माननीया मुख्यमंत्री -शीला दीक्षित जी का जन्म 31 -मार्च -1938 समय -1. 20 दोपहर स्थान कपूरथला भारत में हुआ तदनुसार उत्तरा भाद्रपद के तृतीय चरण  कर्क लग्न एवं मीन राशि है आपकी । 1 /03 /2013 से राहु कि महादशा में राहु का अंतर 12 /11 /2015 तक चलेगा ---जो कुंडली में कालसर्पयोग बना हुआ है । संसार का नियम है सदा कुछ नहीं रहता है जिसका उदय होता है उसका ही अस्त भी होता है वो चाहे हम हो या आप । यदयपि भारत की भी कुंडली में कालसर्प योग है शायद इसलिए तमाम संसाधनों से यक्त होकर भी अपना देश अशांत रहता है बहुत से राजनेता हुए हैं जिनकी कुंडली में कालसर्पयोग था और है किन्तु सत्ता से जुड़े और इस योग के आगमन पर पद से हट गए ---किन्तु आपकी कुंडली शायद पहली महिला की  है ---जो कालसर्प योग युक्त होने के बाद भी अपने पद की गरिमा से नाम और यश कमाया है आपकी कुंडली में 1 /03 /1996 से 1 /03 2006 तक चंद्रमा की दशा रही जो लग्नेश सूर्य के साथ भाग्य में था और दशा का पूर्ण लाभ मिला । पुनः -1 /03 2006 से 1 /03 2013 तक मंगल की  दशा आई इतना ही नहीं मंगल कर्म बुद्धि +संतान +कर्म का स्वामी के साथ दसवें भाव में अपनी शक्ति प्रदान की जिसका आपने पूर्ण लाभ लिया ------पूरे -15 साल सितारे आपके साथ रहे अब कालसर्पयोग आपको कुछ कुछ पीड़ा पंहुचा सकता है ----आपने सत्य से जिया है और अब असत्य की राह आपके सामने हो सकती है ----राहु का आगमन 1 /03 /2013 से भले ही हुआ है किन्तु समस्या 6 महीना पूर्व ही शुरू हो चुकी थी । आपकी कुंडली से हमने ये सीखा कि सत्य के बल पर जो रहते हैं जीत उनकी ही होती है आपका भले ही परिवर्तन हो किन्तु आप अपनी क्षमता से आगे बढ़ेगी ।
    प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन मेरठ -भारत ----निःशुल्क परामर्श शाम 7 से 9 में मित्रता से एकबार अवश्य प्राप्त करें----सम्पर्कसूत्र द्वारा -09897701636 +09358885616 =--<a>www.facebook.com/pamditjha</a>

ज्योतिष की नज़र में राजधानी "दिल्ली "={13+14 }

ज्योतिष की नज़र में राजधानी "दिल्ली "={13+14 }

-----भारत की राजधानी "दिल्ली" की राशि मीन है । तथा राशि के स्वामी "गुरु "वर्षारम्भ की "कुंडली" के केंद्र में अकेला बैठा है । अर्थात केन्द्रगत बलवान "गुरु "वर्तमान राज्य सरकार को बल प्रदान करेगा ।
           ----अस्तु -----विरोध के बावजूद भी सरकार चलती रहेगी अर्थात अडिग रहेगी । साथ ही अगले चुनाव में परिवर्तन भी होगा । इस वर्ष सरकारी तंत्र की अकर्मण्यता असुरक्षा की भावना बढ़ेगी । बिजली ,पानी ,रसोईगैस ,रोजमर्रा की चीजें समयोचित न मिलने से चौतरफा हो हल्ला मचेगा । मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी सरकार को ।
-------वर्षारम्भ "कुंडली "के आठवें भाव में राज्य का कर्ता "सूर्य "पंचग्रही योग में विकल है {पीड़ित है }--जो कि राजतन्त्र में विघटन -भारी फेरबदल करा सकता है । साथ ही प्रभावी नेता का देहावसान राष्ट्र को अखरेगा । आतंकी कुकृत्या ,प्राकृतिक महोत्पात ,भयंकर रोग इत्यादि से राजधानी "दिल्ली "पीड़ित रहेगी । सर्वहारा वर्ग के हित में सरकारी तौर पर कठोर से कठोर उठाये जा सकते हैं । "दिल्ली " में उद्योग धंधे स्थानांतरण करने ,जल विभाग ,टेलीफ़ोन ,चिकित्सा तथा परिवहन व्यवस्था का निजीकरण करने एवं कालोनियों को पक्की न करने को लेकर सरकार के खिलाफ जगह -जगह आन्दोलन हो सकते हैं ।
   बढती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार नया कदम उठा सकती है ---आगे सर्वग्य तो प्रभु ही हैं ! प्रेषकः -ज्योतिष सेवा सदन -{मेरठ -भारत }
            निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार मित्रता से प्राप्त करें रात्रि -7 से 9 में हेल्पलाइन के द्वारा किन्तु ऑनलाइन होना जरुरी है । भारत में हैं तो फ़ोन से जानकारी प्राप्त करें -------विदेशों में है तो स्काइप से वीडियो पर प्राप्त करें ।स्काइप- आईडी >ज्योतिष .सेवा .सदन---09897701636-+--09897701636>-<a>www.facebook.com/pamditjha</a>

ज्योतिष की नज़र में देश -विदेशों की स्थिति={2013} ?"


ज्योतिष की नज़र में देश -विदेशों की स्थिति={2013} ?"
-राजा गुरु --मंत्री शनि के राज्यकाल में सभी जगह अशांति होगी ।कहीं युद्ध तो कहीं आतंकी हिंसा ,तोड़फोड़ ,अग्निदाह ,लूटपाट के कारण जन धन की हानी होगी ।कुछ देशों में सत्ता परिपर्तन और भ्रष्टाचार की लहर चलेगी ।भारत में कानून {न्याय} व्यवस्था उत्तम होगी ।जनहित के बहुत कार्ज होंगें ।।

-----भारत के लिए इस वर्ष -कश्मीर ,सिक्किम ,भूटान ,नेपाल ,पश्चिम बंगाल एवं नक्सलवादी आतंकी समस्या विशेष बढ़ेगी ।उचित समाधान सरकार नहीं कर पायेगी ।अलग राज्य की मांग बढ़ेगी ।पशीमोत्तर सीमा पर तनाव बढेगा ।कुछ प्रदेश सूखा ग्रस्त होंगें ।।

------मेघेश शुक्र एवं नीरेश मंगल होने से --रितुपरिवर्तन -प्राकृतिक प्रकोप ,आंधी तूफान ,भूकंप ,भयंकर अग्निदाह ,अतिवृष्टि ,बाढ़ ,कहीं विशेष वर्षा तो कहीं अल्प वृष्टि होगी ।खेती में हानी ,जीवों की क्षति से कोप बढेगा ।अत्यधिक रोग फैलेगा ।

-------भारतीय राजनीति --में उठापटक का विशेष तांडव मचेगा ।मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं ।नेता सत्य को छोड़कर असत्य का साथ देंगें ।उपयोगी वस्तुओं ---तेल ,पानी ,सब्जी फल दूध ,रोटी ,कपड़ा के आभाव में हो हल्ला मचेगा ।मंहगाई से लोग पीड़ित होंगें ।।

----------पश्चिमी अमेरिकादि देश तथा खाड़ी के देशों में शनि +राहू योग के चलते युद्ध का योग बनेगा ।समुद्री तूफान ,भयंकर बर्फबारी ,भूकंप ,भूस्खलन ,प्राकृतिक आपदा विस्फोट आदि की पीड़ा झेलनी पड़ेगी ।मुस्लिम राष्ट -युरोपिनियन देश तथा अमेरिकादि के खिलाफ एकजूट होंगें ।कई देशों में गद्दी परिवर्तन के दुखद योग हैं ।

------प्रेषकः --ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -उत्तर प्रदेश -भारत }

पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "-संपर्क हेतु -09897701636--09358885616---।।