बुधवार, 4 दिसंबर 2013

"मोती रत्न"क्यों कब और कैसे पहनें ?"

    "मोती रत्न"क्यों कब और कैसे पहनें ?"
  चंद्रमा का रत्न "मोती " है आंग्ल भाषा [अंग्रेजी में -पर्ल -कहते  हैं |
          ऐसा ज्योतिष  में विदित है कि-प्रत्येक जीव मन के वशीभूत होते हैं ,जब मन स्थीर हो जाता है -तो शांति मिल जाती है एवं शांति के बिना -जीवन नीरस सा प्रतीत होता है ||
       अस्तु  "मोती " यह एक शुभ रत्न है |क्रोध कम करने ,बल्ड प्रेशर ,ह्रदय रोग ,चिंता ,तनाव ,पारिवारिक झगडे कम करने या शांति के लिए इसे धारण किया जाता है ||
             "मोती "धारण करने से पूर्व "मोती "रत्न को आप स्वयं परख सकते हैं अपनी कसोटी पर ?
  [१]-किसी मिटटी के वर्तन में गोमूत्र लेकर उसमें मोती को रत भर पड़ा रहने दें |सुबह तक नकली मोती टूट जायेगा ||
[२]-जमे घी में "मोती "डालने पर यदि वह पिघलने लगे तो वह मोती असली होगा || 
   [३]-पानी से भरे कांच के गिलास में मोती डालने पर उसमें से किरणें निकलती दिखे तो वह असली "मोती "होगा ||    ------धारण सोमवार शाम के समय शुक्ल पक्ष में उचित रहता है ।
        भाव -हम दिखावा के लिए रत्न न पहनें, सही परखें और सही  समय से "मोती "कर्क " राशी या वृष राशी में यदि चंदामा हो तो धारण करना चाहिए ||
   --भवदीय निवेदक "झा शास्त्री"
--www.facebook.com/pamditjha
संपर्क सूत्र -09897701636,09358885616,-"https://www.facebook.com/kanhaiyalal.jhashastri
निःशुल्क "ज्योतिष "सेवा रात्रि 7 से 9 मित्रता से प्राप्त करें ||{एकबार }----www.facebook.com/pamditjha
संपर्क सूत्र -09897701636,09358885616, www.facebook.com/astrojhameerut.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें