रविवार, 8 दिसंबर 2013

"अंग्रेजी मास जनवरी का नाम क्यों पड़ा ?"{झा शास्त्री }

"अंग्रेजी मास जनवरी का नाम क्यों पड़ा ?"{झा शास्त्री }
--रोमन एवं अंग्रेजी भाषा साहित्य में ही नहीं ,संप्रदाय में भी उग्र संक्रांतियां हुई हैं । देवताओं को वहां भी महत्त्व और प्रधानता दी गई है । अर्थात वहाँ भी देवताओं के नाम पर प्रत्येक मास की शुरुआत हुई ।
    ------  अस्तु ----- जनवरी ---जेनस नामक एक रोमन देवता के नाम पर वर्ष के प्रथम मास का नाम जनवरी रखा गया । इस देवता के विषय में यह विदित है कि इसके दो मुख थे । एक सामने की ओर तथा दूसरा पीछे की ओर ---इसका मतलब यह है कि जब हम बीते हुए वर्ष की सफलताओं और असफलताओं पर विचार करते हैं ,तो हमें आगे आने वाले नववर्ष की नूतन योजनाओं का विवेचन करना पड़ेगा ---इसका प्रतीक जेनस आदि और अंत के देवता माने गए ।
    अभिप्राय  जेनस देवता के दो मुख से ये दोनों बातें विदित होती हैं  ---ये देवताओं को हम  ही नहीं मानते हैं सभी मानते हैं ।
भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन"झा शास्त्री"{मेरठ -उत्तर प्रदेश }
         ज्योतिष सेवा सदन से आप कहाँ -कहाँ जुड़ सकते हैं ?" ज्योतिष जानकारी या परामर्ष के लिए -भवदीय निवेदक "झा शास्त्री"https://www.facebook.com/kanhaiyalal.jhashastri
निःशुल्क "ज्योतिष "सेवा रात्रि 7 से 9 मित्रता से प्राप्त करें ||----www.facebook.com/pamditjha
संपर्क सूत्र -09897701636,09358885616, www.facebook.com/astrojhameerut.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें