रविवार, 5 जनवरी 2014

"ज्योतिष की दृष्टि में श्री राहुल गांधी जी ?{झा शास्त्री -मेरठ }

"ज्योतिष की दृष्टि में श्री राहुल गांधी जी ?{झा शास्त्री -मेरठ }

---कांग्रेस महासचिव श्री राहुलगांधी जी का जन्म 19 /06 /1970 समय प्रातः 5 /50 स्थान दिल्ली भारत । उक्त विवरण के अनुसार चन्द्रमा की महादशा में 31 /अगस्त 2013 से 30 /01 /2015 तक बुध का अंतर चलेगा । यदयपि चन्द्रमा नीच का है ,साथ ही शनिदेव भी नीच के हैं द्वादश भाव में ,किन्तु सन 2014 में शनि उच्च राशि में गमन करेगा । इससे यह तो निश्चित है कि युवराज श्री राहुलजी को तहे दिल से साथ कम लोग ही देंगें किन्तु समय की मांग श्री राहुल जी को उच्चता के शिखर विराजमान अवश्य करेगी । आने वाले समय में पार्टी को मजबूती के साथ -साथ शिखर पर भी बिठायेंगे । 
 -----भले ही कुण्डली में राजयोग नहीं है किन्तु राजा के घर जन्म लेने वाले राजा ही प्रायः होते हैं हाँ कर्म के अनुसार उन्नति और अवनति बाद में मिलती है । केन्द्र के स्वामी -शुक्र ,सूर्य ,मंगल और शनि चारो ग्रह केन्द्र में नहीं होने से दिल्ली आलावा सम्पूर्ण भारत में सफलता दिलाते हैं --इसका अभिप्राय यह भी होता है तमाम विपरीत स्थिति में भी निर्णय आपका ही होगा अर्थात आपके विना या औरों को साथ देकर या लेकर भी सर्वे सर्वा आपही होंगें । आनेवाला लोकसभा के चुनाव में त्रिशंकु होने के कारण आपके विना या आपके साथ ही सिंहासन कोई भी प्राप्त करेगा । 
   --------श्री मोदी जी की कुण्डली में चन्द्रमा नीच का है और आपकी कुण्डली में भी चन्द्रमा नीच का है इसका अर्थ होता है राजयोग में सहायता या संवाद में मीठापन चन्द्रमा के विना नहीं मिलता है या मिलेगा तो सरसता नहीं आयेगी । जिस व्यक्ति की पत्नी उत्तम हो वह व्यक्ति संसार की सभी बाधाओं को पत्नी के द्वारा पार कर सकता है । 
 प्रेषकः ज्योतिष सेवा सदन [मेरठ -भारत }=www.facebook.com/pamditjha- निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत } कार्यालय सूत्र -09897701636 +09358885616 आपका ज्योतिष सेवा सदन {कन्हैयालाल झा शास्त्री }निःशुल्क ज्योतिष जानकारी एकबार मित्रता से रात्रि-6. 30 से 8 . 30 तक फ़ोन के द्वारा प्राप्त करें । विदेशों में रहते हैं स्काइप पर एकबार फ्री जानकारी प्राप्त करें । https://www.facebook.com/kanhaiyalal.jhashastriकृष्णपुरी धर्मशाला देहली गेट मेरठ भारत सहायता सूत्र =09897701636 +09358885616

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें